MPU- RET (2024-25) की परीक्षा ,जो 23 जून 2025 को आयोजित की गई थी, उसके OMR की उत्तरकुंजी प्रेषित की जा रही है। जिन अभ्यर्थियों को अपने विषय के उत्तर में किसी भी तरह का कोई आपत्ति हो वो ईमेल [email protected] पर ईमेल 25 जून 2025 को रात्रि 11.30 बजे तक पर प्रेषित कर सकते है ।
OMR Answer Key of MPU- RET (2024-25) Examination held on 23rd June 2024 has been published for objections. If any applicant wishes to clarify any answer do mail their queries to [email protected] before 11.30 P.M of 25th June 2025.
MPU - RET 2024-25 में किसी आवेदक ने आवेदन करते समय यदि भूलवश NET/DBT आदि पर टिक कर देने के कारण उसके प्रवेश पत्र पर Exempted लिखा आ रहा है और वह परीक्षा देना चाहता है तो ऐसे छात्र दिनांक 23.06.2025 को प्रातः 08 :30 बजे परीक्षा केंद्र M. L. K. (P. G. ) College,Tulsipur Road, Balrampur Uttar Pradesh 271201 पर आकर केन्द्राध्यक्ष को सूचित कर परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं।
MPU-RET 2024-25 के प्रवेश पत्र ऑनलाईन उपलब्ध है । आवेदक इसे अपने लॉगिन से या Admit Card लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते है ।